कृषि निर्यात नीति-2018

"कृषि निर्यात नीति-2018"के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. इसका उद्देश्य वर्ष 2022 तक कृषि निर्यात को दोगुना करना है।
  2. इस निर्यात नीति की निगरानी और क्रियान्वयन के लिए नोडल एजेंसी "कृषि मंत्रालय" है।
  3. इसका उद्देश्य स्वदेशी, नवीन, जैविक, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 3
B
केवल 2
C
1, 2 और 3
D
केवल 1 और 3
Submit