(एफआरपी/एसएपी)

हाल ही में, सरकार चीनी के अधिशेष को कम करने के लिए कदम उठा रही है। इस सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य (एफआरपी), कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) द्वारा तय किया जाता है।
  2. एफआरपी आमतौर पर गन्ने के राज्य प्रशासित मूल्यों (एसएपी) से अधिक होता है।
  3. रंगराजन समिति ने एसएपी तंत्र को दूर करने की सिफारिश की।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल III
Submit