पीएम-आशा

हाल ही में, सरकार ने प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) लॉन्च किया है। इस सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह एक छतरी योजना है जिसमें मूल्य सहायता योजना (पीएसएस), मूल्य कमी भुगतान योजना (पीडीपीएस) और निजी खरीद एवं स्टॉकिस्ट पायलट योजना (पीपीपीएस) शामिल होंगी।
  2. यह प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) और मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को भी शामिल करेगी।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit