वित्तीाय स्थिरता और विकास परिषद

वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (एफएसडीसी) के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. एफएसडीसी की अध्यक्षता वित्त मंत्री करते हैं और इसके भी उपाध्यक्ष नीति आयोग के उपाध्यक्ष ही होते हैं।
  2. एफएसडीसी उप समिति का नेतृत्व भारतीय दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड (आईबीबीआई) के अध्यक्ष करते हैं।
  3. एफएसडीसी एक सांविधिक निकाय है जो भारतीय अर्थव्यवस्था की समग्र वित्तीय स्थिरता की देखरेख करता है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल 2
B
केवल 3
C
1, 2, 3
D
उपर्युक्त में से कोई नहीं
Submit