मौद्रिक नीति समिति

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें?

  1. यह छह सदस्यीय निकाय है जिसे साल में कम से कम 4 बैठकें करनी होती हैं और इसकी अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर द्वारा की जाती है।
  2. दर वोटिंग द्वारा तय की जाती है और केवल मतों के बराबर होने के मामले में अध्यक्ष दूसरा वोट या निर्धारक वोट देगा।

नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनेंः

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2
Submit