एनआरआई

हाल ही में, आरबीआई ने अपने नीतिगत रुख को कठोर बनाने पर बल दिया है। तटस्थ ब्याज दर (एनआरआई) के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह वह दर है जिस पर वृद्धि दर इसकी क्षमता के करीब है लेकिन मुद्रास्फीति उच्च है।
  2. यह वह दर है जिस पर वृद्धि दर इसकी क्षमता के करीब है और मुद्रास्फीति सामान्य है।
  3. यह वह दर है जिस पर कोई मंदी नहीं है और ना ही अर्थव्यवस्था बुरी स्थिति में है।
  4. यह वह दर है जिस पर वृद्धि स्थिर है लेकिन मुद्रास्फीति निम्न स्तर पर है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

A
केवल 2 और 3
B
केवल 1 और 4
C
1, 2, 3, 4
D
केवल 1 और 3
Submit