मसाला बॉन्ड

हाल ही में, सरकार ने रुपये को स्थिर करने के लिए मसाला बॉन्ड पर से कर वापस ले लिया है। "मसाला बॉन्ड" के सम्बंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. इस शब्द को पहली बार आरबीआई द्वारा भारत की संस्कृति और व्यंजन को विकसित करने के लिए इस्तेमाल किया गया था।
  2. मसाला बॉन्ड रुपये के नामित बॉन्ड हैं जो कि विदेशों में भारतीय उधारकर्ताओं द्वारा जारी किए जाते हैं।
  3. इस बॉन्ड की खासियत यह है कि भारतीय रुपये का मूल्यह्रास उधारकर्ता को प्रभावित नहीं करेगा।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III
D
केवल I और III
Submit