निधि आधारित उधार दर (एमसीएलआर)

हाल ही में, एसबीआई, आईसीआईसीआई जैसे बैंकों ने निधि आधारित उधार दर (एमसीएलआर) की मामूली लागत में वृद्धि की है। एमसीएलआर के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. आधार दर वह न्यनूतम दर है, जिसके नीचे बैंक किसी को भी उधार नहीं दे सकते हैं।
  2. इसने अप्रैल 2016 से बैंक दर को बदल दिया है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करें:

A
केवल I
B
केवल II
C
I और II दोनों
D
न तो I और न ही II
Submit