भारतीय मानक ब्यूरो

हाल ही में, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) समाचारों में रहा है। बीआईएस के सम्बंध में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें:

I. बहुमूल्य धातुओं पर हॉलमार्क अनिवार्य कर दिया गया है।

II. वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत यह एक राष्ट्रीय मानक निकाय है।

III. बीआईएस, अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) का संस्थापक सदस्य है।

नीचे दिए गए कूट से सही कथन का चयन करे:

A
केवल I और II
B
केवल II और III
C
I, II, III (d)
D
केवल I और III
Submit