रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) के बारे मेंनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. RSV एक सामान्य श्वसन वायरस है।
  2. यह अत्यधिक संक्रामक प्रकृति का है, अर्थात्इसमें लोगों को संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है।
  3. यह सामान्यतः 2 से 6 साल के कम उम्र के बच्चों को संक्रमित करता है। ज़्यादातर मामलों में इसमें सामान्य सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन चरम स्थिति में यह निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस में परिवर्तित हो जाता है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Submit