ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया
हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drugs Controller General of India- DCGI) ने किस कोविड-19 वैक्सीन को भारत में लॉन्च करने की मंजूरी दी है।
Your Ans is
Right ans is C
View Explanation
Explanation :
कोरोना की दो नई वैक्सीनों- कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स को इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है। इसके साथ ही एंटी-वायरल दवा को भी सरकार ने कुछ शर्तों के साथ अप्रूव किया है। बता दें कि अभी तक भारत में कोरोना की दो वैक्सीन- कोविशील्ड और कोवैक्सिन दी जा रही हैं। कोवोवैक्स और कोर्बीवैक्स का तीन साल तक के बच्चों पर भी परीक्षण चल रहा था। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये दोनों वैक्सीन बच्चों के लिए भी मंजूर की जा सकती हैं।