​​पार्वो वायरस

पार्वो वायरस के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. ‘पार्वो वायरस’ (Parvovirus), पिल्लों और कुत्तों को प्रभावित करने वाला एक अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग है।
  2. इसके संक्रमण से कुत्तों की आंतों पर प्रभाव पड़ता है और पिल्ले (Puppies) इस रोग के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।
  3. इस बीमारी से संक्रमित होने पर, खूनी दस्त, उल्टी, अत्यधिक वजन घटना, निर्जलीकरण और सुस्ती आदि लक्षण दिखाई देते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1 और 3
C
केवल 3
D
उपर्युक्त सभी
Submit