‘सतत् विकास लक्ष्य’
नीति आयोग द्वारा जारी ‘सतत् विकास लक्ष्य’ (SDG) शहरी सूचकांक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
- सूचकांक और डैशबोर्ड नीति आयोग और जर्मनी की ‘अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी’ (GIZ) तथा BMZ के बीच सहयोग का परिणाम है, जो भारत-जर्मन विकास सहयोग के तहत शहरों में एसडीजी स्थानीयकरण के क्रियान्वयन पर केंद्रित है।
- यह शहरी स्थानीय निकाय (ULB) स्तर के डेटा, निगरानी और रिपोर्टिंग सिस्टम की शक्ति और अंतराल पर प्रकाश डालता है।
- शहरी क्षेत्रों को 0-100 के पैमाने पर रैंक प्रदान किया गया है।100 के स्कोर का अर्थ है कि शहरी क्षेत्र ने वर्ष 2030 के लिये निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है; 0 के स्कोर का अर्थ है कि यह शहरी क्षेत्रों में लक्ष्यों को प्राप्त करने से काफी दूर है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
A |
केवल 1 और 2
|
|
B |
केवल 1और 3
|
|
C |
केवल 2
|
|
D |
उपर्युक्त सभी
|