भारत गौरव योजना

भारत गौरव योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. भारत गौरव योजना के तहत, निजी या राज्य के स्वामित्व में ऑपरेटरों द्वारा ‘रामायण एक्सप्रेस’ की तर्ज पर ‘विषय आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनें’ चलाई जाने का प्रस्ताव है।
  2. योजना के तहत अब ट्रेनों में पर्यटन के लिये दूसराअनुभाग होगा। अब तक रेलवे के पास यात्री अनुभाग था।
  3. सोसाइटी, ट्रस्ट, कंसोर्टिया और यहाँ तक कि राज्य सरकारों से इन ट्रेनों को लेने के लिये कोई भी आवेदन कर सकता है और उन्हें थीम आधारित विशेष पर्यटन सर्किट पर संचालित किया जा सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 1और 3
C
केवल 2
D
उपर्युक्त सभी
Submit