जल जीवन मिशन(JJM)
जल जीवन मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
- अगस्त 2018 में घोषित इस मिशन का मुख्य उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को पाइप लाइन के जरिये जलापूर्ति करना. इसी कारण इसे हर घर जल कहा गया.
- जल जीवन मिशनका लक्ष्य हर घर में घरेलू नल से संपर्क स्थापित करना. जो प्रति व्यक्तिप्रति दिन 45 लीटर की दर (lpcd) से जल मुहैया कराएगा.
नीचे दिए गए कोड में से सही उत्तर चुनें:
Your Ans is
Right ans is D
View Explanation
Explanation :
- अगस्त 2019 में शुरू किया गया जल जीवन मिशन (JJM), एक केंद्र सरकार की पहल है. जो जल शक्ति मंत्रालय के तहत आता है. जिसका उद्देश्य भारत में प्रत्येक घर के लिए पाइप के जरिए पानी की पहुंच सुनिश्चित करना है।
- इस जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत वर्तमान समय में चल रहे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (NRDWP) को भी सम्मिलित किया गया है. यह मिशन 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण गृह को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) प्रदान करेगा, अर्थात हर घर जल नल से जल (HGNSJ).
- जल जीवन मिशन का लक्ष्य हर घर को कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) के साथ प्रति दिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर की दर (lpcd) से जल उपलब्ध कराना है।
- इसमें केंद्र और राज्य के बीच निधि हिस्सेदारी स्वरुप (fund sharing pattern) का इस्तेमाल किया जायेगा. केंद्र और राज्य के बीच हिस्सेदारी हिमालयी (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश) व उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए 90:10 की, केंद्र शासित के लिए 100:0 की और बाकी अन्य राज्यों के लिए 50:50 की होगी।
- जल जीवन मिशन स्थानीय बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित क्षेत्रीय स्तर पर ‘पानी की एकीकृत मांग और आपूर्ति प्रबंधन’ पर ध्यान केंद्रित करेगा. ताकि जल स्त्रोतों की स्थिरिता बनी रहे. इसे बनाये रखने के लिए वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण और पुन: उपयोग के लिए घरेलू अपशिष्ट जल का प्रबंधन किया जायेगा. ये व्यवस्थाएं अन्य सरकारी कार्यक्रमों / योजनाओं के साथ सम्मिलित होकर अपना कार्य करेंगी.
प्रभाव
- यह विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेगा और खुले में शौच से मुक्ति में करेगा. स्वच्छ भारत मिशन की प्रगति को बनाए रखने के लिए पानी अति महत्वपूर्ण है.
- इसके बाद जल आपूर्ति प्रणालियों के लिए विभिन्न सामग्रियों की खरीद होगी। इससे रोजगार पैदा होगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।