वनलाइनर करेंट अफेयर्स - जुलाई 2023
पहला ट्रांसजेंडर जन्म प्रमाण पत्र किस राज्य में जारी किया गया? -- राजस्थान |
दलितों के खिलाफ अपराध दर सबसे ज्यादा किस राज्य में है? -- मध्य प्रदेश |
किस राज्य सरकार ने डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है ? -- उत्तर प्रदेश |
भारत का पहला मत्स्य पालन अटल ऊष्मायन केंद्र कहाँ बनेगा? -- कुफोस (केरल) |
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में एक अनूठी पहल 'मेरा गांव मेरी धरोहर' का शुभारंभ कब किया? -- 27 जुलाई 2023 |
कोरिया ओपन में मेन्स डबल्स का स्वर्ण पदक किस जोड़ी ने जीता? -- सात्विकसाईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी |
किसने हंगेरियन ग्रां प्री जीतकर अपनी रेड बुल टीम को लगातार 12वीं फॉर्मूला वन जीत दिलाई? -- वेरस्टैपेन |
हाल ही में ‘मिशन शक्ति स्कूटर योजना’ को किस राज्य सरकार ने मंजूरी दी है? -- ओडिशा सरकार |
किस राज्य के मुख्यमंत्री भारत में दूसरे सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बन गये हैं? -- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक |
22 से 24 जुलाई तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मंदिर सम्मेलन एवं एक्सपो-2023 का आयोजन कहाँ किया गया? -- वाराणसी |
तीसरे G-20 डिजास्टर रिस्क रिडक्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक का आयोजन कहाँ किया गया? -- चेन्नई |
भारत फीफा रैंकिंग में किस स्थान पर पहुँच गया है? -- 99 |
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10वें क्रिकेटर कौन बने हैं? -- विराट कोहली |
20 जुलाई 2023 को पारंपरिक औषधियों पर भारत और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) का एक सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? -- नई दिल्ली |
केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के अनुसार कितने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भूजल कानून को लागू किया है? -- 21 |
पशुपालन और डेयरी विभाग ने पशुधन क्षेत्र के लिए पहली बार कौन-सी योजना शुरू की है? -- ‘क्रेडिट गारंटी योजना’ |
मालदीव में एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में भारतीय सर्फ टीम कौन-सा पदक जीता? -- कांस्य |
आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप को ऊर्जा और पर्यावरण में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया है? -- 'एनी अवार्ड' |
अमेरिका के पेंटागन की जगह विश्व की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत कौन बन गया है? -- 'सूरत डायमंड बोर्स' |
हाल ही में किस राज्य सरकार ने विधानसभा में ‘न्यूनतम गारंटी आय विधेयक, 2023’ पेश किया? -- राजस्थान |
भारत ने 20 जुलाई, 2023 को किस देश के साथ सेमीकंडेक्टर आपूर्ति श्रृंखला विकसित करने में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए? -- जापान |
कोयला मंत्रालय को जीईएम पोर्टल के माध्यम से खरीद के लिए कौन-सा पुरस्कार प्रदान किया गया? -- "बेस्ट एंगेजमेंट" |
पारंपरिक औषधियों पर भारत और आसियान का सम्मेलन 20 जुलाई, 2023 को कहाँ आयोजित किया गया? -- नई दिल्ली |
20 जुलाई, 2023 को भारत जलवायु ऊर्जा डैशबोर्ड (आईसीईडी) 3.0 किस संस्था ने जारी किया? -- नीति आयोग |
सबसे तेज बैडमिंटन शॉट का गिनीज विश्व रिकॉर्ड किस भारतीय खिलाड़ी ने बनाया है? -- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी |
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट के अनुसार भारत का पासपोर्ट किस स्थान पर है? -- 80 वें |
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2023 की रिपोर्ट में विश्व का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट किस देश का है? -- सिंगापुर |
इन्वेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ हाल ही में किन्हें नियुक्त किया गया है ? -- निवरुति राय |
भारतीय तटरक्षक के 25वें महानिदेशक हाल ही में किन्हें नियुक्त किया गया है? -- राकेश पाल |
भारत की जी-20 की अध्यक्षता के अंतर्गत रोजगार कार्य समूह (ईडब्यूजी) की चौथी बैठक कहाँ आयोजित की गई ? -- इंदौर |
भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग के सैन्य सहयोग से संबद्ध कार्य समूह की तीसरी बैठक 18-19 जुलाई 2023 को कहाँ आयोजित की गई? -- नई दिल्ली |
आईसीसी की महिला एकदिवसीय क्रिकेट रैंकिंग में स्मृति मंधाना किस स्थान पर पहुंची? -- छठे |
16 जुलाई, 2023 को पूर्वी सागर में मिसाइल रक्षा अभ्यास किन देशों के द्वारा किया गया? -- दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान |
ह्वासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल किस देश ने हाल ही में लॉन्च की है? -- उत्तर कोरिया |
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में किस नाम से सब्सिडी वाली चना दाल लॉन्च की है ? -- 'भारत दाल' ब्रांड |
यौन स्वास्थ्य के मुद्दों पर किशोरों के लिए मध्य प्रदेश सरकार और यूएनएफपीए द्वारा कौन-सा चैटबॉट लांच किया है? -- ‘खुल के पूछो’ |
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए 17 जुलाई, 2023 को कौन-सा ऑपरेशन शुरू किया गया? -- ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र 2’ |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई, 2023 को किस हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया? -- पोर्ट ब्लेयर हवाई अड्डे |
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का महिला सिंगल्स खिताब किसने जीता? -- चेक-गणराज्य की मार्केता वोंद्रोसोवा |
17 जुलाई, 2023 को बिम्सटेक के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गई? -- बैंकाक |
किस भारतीय निशानेबाज ने इटली में आईएसएसएफ शॉटगन विश्वकप लोनेटो 2023 में पुरूषों की ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीता? -- पृथ्वीराज टोंडिमन |
बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत किस स्थान पर रहा? -- तीसरे |
नीति आयोग के “राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांकः एक प्रगति संबंधी समीक्षा 2023” के अनुसार वर्ष 2015-16 से 2019-21 की अवधि के दौरान कितने लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आए? -- 13.5 करोड़ |
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 17 जुलाई, 2023 को "केन्द्रीय पंजीयक- सहारा रिफण्ड पोर्टल" का शुभारम्भ कहाँ किया? -- नई दिल्ली |
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 17 जुलाई, 2023 को कहाँ 3,300 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ किया? -- लखनऊ |
विदेश में अपने डेब्यू मैच में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन हैं? -- यशस्वी जयसवाल |
कार्लोस अल्काराज ने 16 जुलाई, 2023 को विंबलडन 2023 पुरुष एकल में किसे हराया ? -- नोवाक जोकोविच |
नई दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान में 16 जुलाई, 2023 को कौन-सा दिवस मनाया गया है? -- विश्व सर्प दिवस |
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने कब राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में अपना 95वां स्थापना दिवस मनाया? -- 16 जुलाई, 2023 |
17 जुलाई, 2023 को 'ड्रग्स तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा' पर क्षेत्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? -- नई दिल्ली |
संयुक्त सैन्य अभ्यास "नोमैडिक एलीफेंट- 2023" किन देशों के मध्य 17 से 31 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है? -- भारत-मंगोलिया |
कहाँ आईआईटी दिल्ली के पहले परिसर की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए? -- अबू धाबी |
प्रति वर्ष 15 जुलाई को कौन-सा दिवस मनाया जाता है? -- विश्व युवा कौशल दिवस |
भारत की किस धाविका ने एशियन ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप्स 2023 में 100 मीटर हर्डल्स (बाधा दौड़) में गोल्ड मेडल जीती? -- ज्योति याराजी |
भारत के घरेलू फिनटेक और भुगतान समाधान प्रदाता ‘रेजरपे’ ने किस देश में पहला अंतरराष्ट्रीय भुगतान गेटवे शुरू किया? -- मलेशिया |
किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 13 जुलाई को प्रधान मंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3.06 लाख परिवारों के लिए 'गृह प्रवेश' समारोह का उद्घाटन किया? -- असम |
कौन-सा हवाई अड्डा 4 रनवे वाला देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है? -- नई दिल्ली का आईजीआई |
64वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारत 2 स्वर्ण पदक के साथ किस स्थान पर रहा? -- नौवें |
‘Lisa’ नाम की एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) न्यूज़ एंकर को किस राज्य की एक न्यूज चैनल ने लॉन्च किया है? -- ओडिशा |
किस देश ने विश्व का पहला मीथेन-ईंधन वाला अंतरिक्ष रॉकेट लॉन्च किया है? -- चीन |
13 जुलाई 2023 को एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) के कार्यकारी बोर्ड की 11वीं बैठक का आयोजन कहाँ किया गया? -- कोलंबिया के कार्टाजेना |
विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक देवेश उत्तम को किस देश में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है? -- लिथुआनिया |
उत्तर प्रदेश सरकार ने 18000 करोड़ रूपये की 2 थर्मल पॉवर परियोजनाओं को कहाँ स्थापित करने की मंजूरी दी है? -- सोनभद्र के ओबरा |
किस राज्य की ग्रामीण आजीविका मिशन को गोल्ड श्रेणी में "स्टेट ऑफ गवर्नेंस इंडिया 2047" थीम के अंतर्गत स्कोच पुरस्कार से सम्मानित किया गया? -- जम्मू- कश्मीर |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किस देश का सर्वोच्च पुरस्कार ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया ? -- फ्रांस |
12 जुलाई, 2023 को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप की महिला 49 किग्रा स्पर्धा में स्वर्ण पदक किसने जीता? -- ज्ञानेश्वरी यादव |
पेरिस में पैरा एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप 2023 में रजत पदक किसने जीता? -- निषाद कुमार |
नागरिकों की सुविधा के लिए हाल ही में ‘मोबाइल दोस्त ऐप' किस राज्य में लॉन्च किया गया है? -- जम्मू और कश्मीर |
ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारत का कौन-सा स्थान है? -- चौथा |
रिश्वत-विरोधी प्रबंधन प्रणाली के लिए प्रमाणित होने वाला भारत का पहला सार्वजनिक उपक्रम कौन बन गया है? -- ओएनजीसी |
वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग ने 12 जुलाई, 2023 को 22 राज्यो सरकारों को संबंधित राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) के लिए कितने रुपए जारी किए? -- 7,532 करोड़ |
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के किस खिलाड़ी को जून 2023 का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ घोषित किया? -- वानिंदु हसरंगा |
एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा किस देश के एथलेटिक्स महासंघ को एशिया का सर्वश्रेष्ठ सदस्य महासंघ घोषित किया गया? -- भारतीय एथलेटिक्स महासंघ |
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत ने 15 वर्षों में कितने लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाने के साथ गरीबी में उल्लेखनीय कमी दर्ज की है? -- 41.5 करोड़ |
किस वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कंपनी ने वेदांता के साथ भारत के सेमीकंडक्टर संयुक्त उद्यम से अलग होने का निर्णय किया है ? -- फॉक्सकॉन |
भारत किस देश के साथ 11 जुलाई, 2023 से रुपये में द्विपक्षीय व्यापार शुरू किया है? -- बांग्लादेश |
हाल ही में सौर परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 1,218 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा किसने की है? -- साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स |
अमेरिकी विदेश मंत्रालय में महिलाओं से संबंधित वैश्विक मुद्दों के लिए ‘एंबेसडर एट लार्ज’ पद के लिए किसे नियुक्त किया गया? -- गीता राव गुप्ता |
50वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में 11 जुलाई को ऑनलाइन गेमिंग पर कितने प्रतिशत जीएसटी लगाने की घोषणा की गई? -- 28 % |
विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप में रिकर्व वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज कौन बन गए हैं? -- पार्थ सालुंखे |
लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि के अवसर पर 1 अगस्त को वर्ष 2023 के प्रतिष्ठित लोकमान्य तिलक पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा? -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
ओडिशा सरकार ने आदिवासी समुदायों और वनवासियों के लिए कौन-सी योजना शुरू की है? -- ‘मो जंगल जमी योजना’ |
किसे एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? -- शेख तलाल फहद अल सबाह |
किस देश के प्रधानमंत्री ने 10 जुलाई को यूरोपीय संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए? -- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री हिपकिंस |
केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे जीएसटीएन (GSTN) के साथ डेटा साझा करने की अनुमति दी? -- प्रवर्तन निदेशालय को |
हाल ही में किस बैंक ने 10,000 करोड़ रूपये के शहरी बुनियादी ढांचे विकास कोष संचालित करने की घोषणा की है? -- राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) |
रूस की ऑयल कंपनी ‘रोसनेफ्ट’ ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के किस पूर्व डायरेक्टर को अपने बोर्ड में नियुक्त किया है? -- जीके सतीश |
हाल ही में किस प्रसिद्ध साहित्यिक चित्रकार का निधन हो गया? -- नंबूथिरी |
किस फिल्म निर्देशक को ‘व्हॉट्स लव गॉट टु डू विद इट’ फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ब्रिटिश नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया है? -- शेखर कपूर |
किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रुटे ने गठबंधन सरकार में प्रवासन नीति पर सहमति न बनने के कारण 7 जुलाई, 2023 को इस्तीफा देने की घोषणा की? -- नीदरलैंड |
हाल ही में किस देश ने भारत में तीसरा राजनयिक कार्यालय खोलने की घोषणा किया है? -- ताइवान |
राष्ट्रीय जल मिशन ने जल उपयोग दक्षता में सुधार के लिए हाल ही में किसके साथ समझौता किया है? -- इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई, 2023 को किस राज्य में लगभग 7,600 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया? -- छत्तीसगढ़ |
आयरलैंड के लिमेरिक में विश्व युवा तीरंदाजी चैम्पियनशिप में भारत के किस जोड़ी ने कंपाउंड वर्ग के जूनियर मिक्स्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? -- प्रियांश और अवनीत कौर |
मेटा कंपनी ने कौन-सा एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है? -- ‘थ्रेड्स’ |
भारत के वित्तीय नियोजन मानक बोर्ड (एफपीएसबी) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है? -- कृष्ण मिश्रा |
भारत के बाहर किस देश में पहला आईआईटी कैंपस स्थापित किया जा रहा है? -- तंजानिया |
भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना ‘साल्वेक्स’ अभ्यास का सातवां संस्करण 26 जून से 6 जुलाई 2023 तक कहाँ आयोजित किया गया? -- कोच्चि |
6 जुलाई, 2023 को भारत-अफ्रीका अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया? -- नैरोबी (केन्या) |
ब्रिटेन के किस लेखक को उनके साहित्यिक योगदान के लिए प्रतिष्ठित पेन (PEN) पिंटर पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया गया है ? -- माइकल रोसेन |
ऑयल पाम RAC की नयी अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है? -- बी. नीरज प्रभाकर |
सीनियर पुरुष क्रिकेट चयन समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? -- अजीत अगरकर |
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएएआई) के 67वें सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया है? -- कोलंबो |
भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित द्विपक्षीय जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2023 (जिमेक्स 23) का सातवां संस्करण 5 जुलाई से कहाँ आयोजित किया गया है? -- विशाखापत्तनम |
भारत की जी20 की अध्यक्षता के दौरान आयोजित अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था क्षेत्र के प्रतिनिधियों की चौथी बैठक 6 जुलाई, 2023 को कहाँ आयोजित की गई ? -- बेंगलुरु |
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
सामयिक खबरें
राष्ट्रीय
- राजनीति और प्रशासन
- अवसंरचना
- आंतरिक सुरक्षा
- आदिवासियों से संबंधित मुद्दे
- कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ
- कार्यकारी और न्यायपालिका
- कार्यक्रम और योजनाएँ
- कृषि
- गरीबी और भूख
- जैवविविधता संरक्षण
- पर्यावरण
- पर्यावरण प्रदूषण, गिरावट और जलवायु परिवर्तन
- पारदर्शिता और जवाबदेही
- बैंकिंग व वित्त
- भारत को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- रक्षा और सुरक्षा
- राजव्यवस्था और शासन
- राजव्यवस्था और शासन
- रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- शिक्षा
- सरकार की नीतियां और हस्तक्षेप
- सांविधिक, विनियामक और अर्ध-न्यायिक निकाय
- स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे