राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी

  • 05 Jan 2023

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 जनवरी, 2023 को राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी दे दी है।

उद्देश्य : भारत को ग्रीन हाइड्रोजन और इसके सहायक उत्पादों के उत्पादन, इस्तेमाल और निर्यात के लिए एक वैश्विक हब बनाना है।

महत्वपूर्ण तथ्य :

  • मिशन के लिए प्रारंभिक परिव्यय 19,744 करोड़ रुपये होगा, जिसमें साइट कार्यक्रम के लिए 17,490 करोड़ रुपये, पायलट परियोजनाओं के लिए 1,466 करोड़ रुपये, अनुसंधान एवं विकास के लिए 400 करोड़ रुपये और अन्य मिशन घटकों के लिए 388 करोड़ रुपये शामिल हैं।
  • इस योजना से संबंधित घटकों के कार्यान्वयन के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय दिशा-निर्देश तैयार करेगा।

लाभ

  • यह मिशन भारत को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनने और अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मदद करेगा।
  • वर्ष 2070 तक शून्य उत्सर्जन के देश के लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।
  • 2030 तक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में प्रतिवर्ष लगभग 50 एमएमटी की कमी होने की संभावना है। साथ ही प्रतिवर्ष 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा।
  • इस मिशन से ग्रीन हाइड्रोजन की मांग, उत्पादन, उपयोग और निर्यात की सुविधा प्राप्त होगी।