19वां बायोएशिया सम्मेलन 2022

  • 02 Mar 2022

तेलंगाना सरकार का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम ‘19वां बायोएशिया सम्मेलन 2022’ (The 19th edition of BioAsia conference 2022) 24 से 25 फरवरी, 2022 तक आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया।


(Image Source: https://telanganatoday.com/)

  • इस वर्ष के संस्करण का विषय 'फ्यूचर रेडी' (Future Ready) था।
  • तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के. तारका रामाराव ने बायोएशिया सम्मेलन के 19वें संस्करण का उद्घाटन किया।
  • 'बायोएशिया सम्मेलन' एशिया के सबसे बड़े लाइफ साइंस और स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी फोरम में से एक है।
  • इस सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के उद्योग, अनुसंधान, नवाचार और सरकारी हस्तियां एक साथ आए।