भारत ने लगाया ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध

  • 02 Mar 2022

केंद्र सरकार ने 9 फरवरी, 2022 को अनुसंधान और विकास, रक्षा और सुरक्षा उद्देश्यों को छोड़कर ड्रोन के आयात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

(Image Source: https://www.financialexpress.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: इस कदम का उद्देश्य मेड इन इंडिया ड्रोन को बढ़ावा देना है।

  • हालाँकि, ड्रोन घटकों के आयात को सरकार द्वारा प्रतिबंधित नहीं किया गया है क्योंकि यह ड्रोन के घरेलू निर्माण को बढ़ावा देगा।
  • अनुसंधान और विकास, रक्षा और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए ड्रोन के आयात को प्रतिबंध से छूट दी गई है, लेकिन ऐसे आयात के लिए उचित मंजूरी की आवश्यकता होगी।
  • वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय ने भारतीय व्यापार वर्गीकरण (सामंजस्यपूर्ण प्रणाली), 2022 को अधिसूचित किया है।
  • पूरी तरह से निर्मित (Completely Built Up: CBU), पूरी तरह से नॉक डाउन (Completely Knocked Down: CKD) / सेमी नॉक डाउन (Semi Knocked Down: SKD) रूपों में किसी भी ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

अन्य पहल: पिछले साल मंत्रालय ने अनुसंधान एवं विकास को प्रोत्साहित करने और भारत को ड्रोन हब बनाने के उद्देश्य से उदारीकृत ड्रोन नियमों को अधिसूचित किया था।

  • सरकार ने तीन वित्तीय वर्षों के लिए 120 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ ड्रोन और उनके घटकों के लिए एक उत्पादन से संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को भी मंजूरी दी है।

अन्य तथ्य: बीआईएस रिसर्च के अनुसार, वित्त वर्ष-22 में लगभग 28.5 बिलियन डॉलर के वैश्विक ड्रोन बाजार में भारत के ड्रोन बाजार का लगभग 4.25% योगदान का अनुमान है।