डार्कथॉन-2022

  • 25 Feb 2022

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा 15 फरवरी, 2022 को नई दिल्ली में 'डार्कथॉन-2022' (Darkathon-2022) का आयोजन किया गया।

(Image Source: https://twitter.com/narcoticsbureau)

महत्वपूर्ण तथ्य: इसका आयोजन दुनिया भर में डार्कनेट के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी का मुकाबला करने के लिए समाधान खोजने हेतु किया गया।

  • इस पहल का उद्देश्य डार्कनेट बाजारों की गुमनामी को उजागर करने के लिए प्रभावी समाधान खोजने हेतु छात्रों, युवाओं और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल करना है।
  • यह हैकाथॉन तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है, जो 15 फरवरी से शुरू होकर 22 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगा। डार्कथॉन के लिए पंजीकरण 31 मार्च तक होगा। ग्रैंड फिनाले 22 अप्रैल को होगा।
  • डार्कथॉन के विजेता को 2.5 लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता को 2 लाख रुपये जबकि तीसरे विजेता को 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो: भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसी है।

  • एजेंसी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के प्रावधानों के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध पदार्थों के उपयोग से निपटने का काम सौंपा गया है।
  • इसकी स्थापना 1986 में की गई। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।