आंध्र प्रदेश सरकार ने लगाया 100 साल पुराने 'चिंतामणि पद्य नाटकम' पर प्रतिबंध

  • 21 Jan 2022

17 जनवरी, 2022 को आंध्र प्रदेश सरकार ने लगभग 100 वर्षों से लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले लोकप्रिय 'चिंतामणि पद्य नाटकम' (Chintamani Padya Natakam) पर प्रतिबंध लगा दिया है।

(Image Source: https://www.thehindu.com/)

  • नाटक के मंचन पर प्रतिबंध लगाने का सरकार का निर्णय एक विशेष समुदाय के सदस्यों द्वारा प्रसिद्ध तेलुगु नाटक में कुछ संवादों और एक पात्र के चित्रण पर आपत्ति जताए जाने के बाद लिया गया।
  • 1920 में नाटककार कल्लाकुरी नारायण राव द्वारा लिखित इस प्रसिद्ध तेलुगु नाटक के कलाकारों ने 2021 में अपना शताब्दी समारोह मनाया था।
  • इस नाटक में, लेखक ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि कैसे लोग कुछ सामाजिक बुराइयों का शिकार होकर अपने परिवारों की उपेक्षा करते हैं।
  • सुब्बिसेटी (Subbisetty), चिंतामणि, बिल्वमंगलुडु (Bilvamangaludu), भवानी शंकरम और श्रीहरि इस नाटक के कुछ पात्र हैं।