भारत की पहली हरित हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना आंध्र प्रदेश में

  • 04 Jan 2022

भारत की पहली हरित हाइड्रोजन माइक्रोग्रिड परियोजना आंध्र में स्थापित की जा रही है।

(Image Source: https://auto.economictimes.indiatimes.com/)

  • एनटीपीसी ने सिम्हाद्री (विशाखापत्तनम के पास) के एनटीपीसी गेस्ट हाउस में इलेक्ट्रोलाइजर का उपयोग करके हाइड्रोजन उत्पादन के साथ ही 'एकल ईंधन-सेल आधारित माइक्रो-ग्रिड' परियोजना की शुरुआत की है।
  • यह भारत की पहली ‘हरित हाइड्रोजन आधारित ऊर्जा भंडारण परियोजना’ होगी और दुनिया की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक होगी।
  • परियोजना के तहत नजदीक के फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट से इनपुट पावर लेकर उन्नत 240 किलोवाट सॉलिड ऑक्साइड इलेक्ट्रोलाइजर का उपयोग करके हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाएगा।
  • यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बनने और लद्दाख को कार्बन-न्यूट्रल क्षेत्र बनाने के दृष्टिकोण के अनुरूप है।