​सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी 2021-22

  • 30 Dec 2021

9 दिसंबर, 2021 को मुलपाडु क्रिकेट कॉम्प्लेक्स, विजयवाड़ा में खेले गए बीसीसीआई सीनियर महिला क्रिकेट चैलेंजर ट्रॉफी 2021-22 के फाइनल में सी.एच. झांसी लक्ष्मी के 64 रनों और यास्तिका भाटिया की 86 रनों की पारी की बदौलत ‘इंडिया-ए’ ने ‘इंडिया-डी’ पर तीन विकेट से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया।


(Image Source: twitter.com/bcciwomen)

  • इस टूर्नामेंट में चार टीमों, इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी ने हिस्सा लिया।
  • 50 ओवर के प्रारूप वाला यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन आधार पर खेला गया। शीर्ष दो टीमों ने फाइनल खेला।
  • यह टूर्नामेंट 4 से 9 दिसंबर‚ 2021 तक मुलपाडु, विजयवाड़ा में खेला गया।
  • इंडिया ए की कप्तानी स्नेह राणा और इंडिया डी की कप्तानी पूजा वस्त्राकर ने की।
  • इस टूर्नामेंट में इंडिया डी की सब्बीनेनी मेघना ने सर्वाधिक 207 रन बनाए, जबकि इंडिया बी की स्पिनर चंदू वेंकेटेसअप्पा ने सर्वाधिक 10 विकेट लिए।