भारत की हरनाज संधू बनीं मिस यूनिवर्स 2021

  • 27 Dec 2021

21 वर्षीया भारतीय अभिनेत्री-मॉडल हरनाज संधू ने 13 दिसंबर, 2021 को ‘70वें मिस यूनिवर्स 2021’ का ताज अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

(Image Source: https://www.pinkvilla.com/)

  • संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है- 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता भूपति।
  • मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का 70वां संस्करण इजराइल के ईलात (Eilat) में आयोजित किया गया।
  • पराग्वे की 22 वर्षीया 'नादिया फरेरा' दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीया 'लालेला मसवाने' तीसरे स्थान पर रहीं।
  • चंडीगढ़ की मॉडल संधू लोक प्रशासन विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें यह ताज इस प्रतियोगिता की 2020 की विजेता मैक्सिको की ‘एंड्रिया मेजा’ ने पहनाया।
  • संधू ने सौंदर्य क्षेत्र में अपनी शुरुआत 2017 में की थी, जब उन्होंने 17 साल की उम्र में चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुये 'टाइम्स फ्रेश फेस' प्रतियोगिता जीती थी। बाद में उन्होंने 'LIVA मिस दिवा यूनिवर्स 2021' का खिताब जीता।
  • संधू ने कुछ पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है, जिनमें 'यारा दियां पू बारां' (Yaara Diyan Poo Baran) और 'बाई जी कुट्टंगे' (Bai Ji Kuttange) शामिल हैं।
  • मिस यूनिवर्स 2021 की चयन समिति में अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला भी शामिल थीं।