भारत रूस 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता

  • 08 Dec 2021

पहली बार 'भारत रूस 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता' 6 दिसंबर, 2021 को नई दिल्ली में आयोजित की गई।

(Image Source: https://theprint.in/)

महत्वपूर्ण तथ्य: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 2+2 वार्ता में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व किया, जबकि रूसी पक्ष का प्रतिनिधित्व उनके विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने किया।

  • भारत और रूस ने 6,01,427 असॉल्ट राइफल्स AK-203 की खरीद के लिए 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • इनका निर्माण उत्तर प्रदेश के कोरवा, अमेठी में एक संयुक्त उद्यम, ‘इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड’ (IRRPL) द्वारा किया जाएगा।
  • AK-203 राइफल की प्रभावी रेंज 300 मीटर है और इसका हल्का वजन है। सक्षम तकनीक के साथ इस आधुनिक असॉल्ट राइफल का उपयोग करना आसान है।
  • कलाश्निकोव शृंखला (Kalashnikov series) के छोटे हथियारों के निर्माण के क्षेत्र में सहयोग पर 2019 के समझौते में संशोधन के प्रोटोकॉल संबंधी अन्य समझौते पर भी हस्ताक्षर किए गए।