इजरायली सौंदर्य प्रतियोगिता में 86 वर्षीय महिला बनी 'मिस होलोकॉस्ट सर्वाइवर'

  • 23 Nov 2021

एक 86 वर्षीय महिला सलीना स्टीनफेल्ड को 16 नवंबर, 2021 को इजराइल की ‘मिस होलोकॉस्ट सर्वाइवर’ (Miss Holocaust Survivor) का ताज पहनाया गया।

(Image Source: https://www.arabnews.com/)

  • सलीना रोमानिया में बड़े पैमाने पर हुये यहूदियों के नरसंहार में बचपन में जीवित बच गई थी। सलीना स्टीनफेल्ड रोमानिया में पैदा हुई थी।
  • यह नाजी नरसंहार की भयावहता को सहन करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने के लिए डिजाइन की गई वार्षिक इजराइली सौंदर्य प्रतियोगिता है।
  • प्रतियोगिता स्थानीय फाउंडेशन "याद एजर ल'हावर" (Yad Ezer L'Haver) या "हेल्पिंग हैंड" (Helping Hand) द्वारा प्रायोजित की गई, जो होलोकॉस्ट (Holocaust) में जीवित बचे लोगों को सेवाएं प्रदान करता है।
  • यहूदियों के नरसंहार के मद्देनजर दुनिया भर के यहूदियों की शरणस्थली के रूप में 1948 में इजराइल की स्थापना की गई थी।