फुमियो किशिदा जापान के नए प्रधानमंत्री

  • 12 Oct 2021

जापान की संसद ने 4 अक्टूबर, 2021 को पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) को प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया है। वे देश के राजनीतिक इतिहास के 100वें प्रधानमंत्री हैं।

(Image Source: newindianexpress.com/)

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘डायट’ के दोनों सदनों के सांसदों ने मुख्य सत्तारूढ़ दल 'लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी' के नव-निर्वाचित नेता के लिए मतदान किया।

  • 64 वर्षीय किशिदा ने जापान की सबसे बड़ी विपक्षी संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी (Constitutional Democratic Party) के प्रमुख युकिओ एडानो के खिलाफ भारी अंतर से जीत हासिल की।
  • किशिदा को निचले सदन में 311 मत मिले, जो बहुमत से 80 अधिक था। उन्हें उच्च सदन में 141 मत मिले, जो बहुमत से 20 अधिक थे।
  • उन्होंने योशीहिदे सुगा का स्थान लिया, जिन्होंने महामारी से निपटने में विफलता के बाद पद ग्रहण करने के एक वर्ष के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।