‘राष्ट्रीय उच्च दक्षता सौर फोटो वॉल्टिक मॉड्यूल कार्यक्रम’ पीएलआई योजना

  • 09 Apr 2021

( 07 April, 2021, , www.pib.gov.in )


केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 7 अप्रैल, 2021 को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के उच्च कुशलता वाले सोलर पीवी (फोटो वॉल्टिक) मॉड्यूल में गीगावाट पैमाने की निर्माण क्षमता हासिल करने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) ‘राष्ट्रीय उच्च दक्षता सौर पीवी (फोटो वॉल्टिक) मॉड्यूल कार्यक्रम’ (National Programme on High Efficiency Solar PV Modules) के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस परियोजना पर 4,500 करोड़ रुपये की लागत आएगी। मॉड्यूल से बिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में आयात पर निर्भरता कम होगी।

  • सोलर पीवी विनिर्माण संयंत्र की शुरुआत के पांच साल के लिए उत्पादन से जुड़ा प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगी और यह उच्च दक्षता वाले सोलर पीवी मॉड्यूल की बिक्री पर निर्भर करेगा।

योजना से होने वाले अनुमानित लाभ: समेकित सोलर पीवी विनिर्माण संयंत्रों की क्षमता में 10,000 मेगावाट की वृद्धि होगी; सोलर पीवी विनिर्माण परियोजनाओं में 17,200 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश होगा तथा लगभग 30,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार और 1,20,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।