नाग नदी प्रदूषण नियंत्रण परियोजना

  • 17 Mar 2021

( 02 March, 2021, , www.pib.gov.in )


केंद्र सरकार द्वारा 2 मार्च, 2021 को कुल 2,117.54 करोड़ रुपये की लागत से नाग नदी प्रदूषण नियंत्रण परियोजना को मंजूरी दी गई।

  • नागपुर शहर से होकर बहने वाली और इस शहर को अपना नाम देने वाली यह नदी मैले और औद्योगिक कचरे से अत्यधिक प्रदूषित एक जलधारा बन चुकी है।
  • ‘राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना’ के तहत अनुमोदित इस परियोजना को राष्ट्रीय नदी संरक्षण निदेशालय (National River Conservation Directorate- NRCD) द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।
  • यह परियोजना अशोधित मैले पानी, बहते ठोस अपशिष्ट और नाग नदी एवं उसकी सहायक नदियों में बहने वाली अन्य अशुद्धियों के संदर्भ में प्रदूषण के स्तर को कम करेगी।