रोजगार गारंटी परिषद की 22वीं बैठक

  • 27 Feb 2021

( 23 February, 2021, , www.pib.gov.in )


केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि और किसान कल्याण, पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 23 फरवरी, 2021 को रोजगार गारंटी परिषद 22वीं बैठक की अध्यक्षता की।

महत्वपूर्ण तथ्य: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, 2005 की धारा 10 के तहत केंद्रीय रोजगार गारंटी परिषद का गठन किया गया है।

  • चालू वित्त वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के साये में, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ने काम के इच्छुक लोगों को रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
  • अब तक कुल 344 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजित किए गए हैं, जो अब तक एक वर्ष में सृजित सबसे अधिक मानवदिवस है और पिछले वर्ष में समान अवधि के दौरान सृजित मानवदिवस की तुलना में 44% अधिक है।
  • लगभग 72 लाख टिकाऊ और उपयोगी परिसंपतियों का सृजन भी इसी दौरान हुआ। राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के समन्वित प्रयासों के साथ कुल 4.29 करोड़ परिसंपत्तियों को जियोटैग किया जा चुका है।
  • वर्तमान वितीय वर्ष में कुल मानवदिवस में से 52% महिला मानवदिवस सृजित हुए है, जो कार्यक्रम में महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी को दर्शाता है।