समग्र मिशन इंद्रधनुष 3.0

  • 24 Feb 2021

( 19 February, 2021, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 19 फरवरी, 2019 को कोविड-19 महामारी के दौरान टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर केंद्रित 'समग्र मिशन इंद्रधनुष 3.0' (Intensified Mission Indradhanush- IMI 3.0) का शुभारंभ किया।

समग्र इन्द्रधनुष अभियान 3.0 का उद्देश्य: सर्व टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के तहत टीकों की पहुंच उन लोगों तक हो, जिन्हें अभी तक उसका लाभ नहीं मिल पाया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: अभियान का तीसरा चरण 22 फरवरी और 22 मार्च से दो चरणों में होगा और यह 29 राज्यों/ केंद्र- शासित प्रदेशों के 250 पूर्व-निर्धारित जिलों और शहरी क्षेत्रों में चलाया जाएगा।

  • IMI 3.0 अभियान पिछले चरणों के लाभ से मिले अनुभवों पर आधारित है। टीकाकरण अभियान के तहत इन्द्रधनुष अभियान के पहले चरण के बाद से, मिशन इन्द्रधनुष ने 690 जिलों को कवर किया और 3.76 करोड़ बच्चों और 94.6 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया है।
  • मौजूदा आठवें अभियान के तहत देश के सभी जिलों में 90 फीसदी तक टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • IMI 3.0 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, 313 जिले कम जोखिम, 152 जिले मध्यम जोखिम और 250 जिले सबसे ज्यादा जोखिम वाले वर्ग में रखे गए हैं।
  • इन्द्रधनुष अभियान को 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।