सामान्य अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास हब

  • 22 Feb 2021

( 17 February, 2021, , www.pib.gov.in )


17 फरवरी, 2021 को केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग और सीएसआईआर द्वारा संयुक्त रूप से समर्थित ‘सामान्य अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास हब’ (Common Research and Technology Development Hub-CRTDH) का उद्घाटन किया।

उद्देश्य: औषधि निर्माण विकास (Pharmaceutical Formulation Development) और राष्ट्रीय नैदानिक परीक्षण बैच उत्पादन सुविधा (National Clinical Trial Batch Production Facility) स्थापित करना और संचालित करना।

  • गुड लैबोरेटरी प्रेक्टिस अनुपालन वाले पूर्व नैदानिक और नैदानिक जैव-विश्लेषण तथा औषधि परीक्षण के लिए एक इकाई की स्थापना और संचालन।
  • यह नैदानिक परीक्षण केंद्र, फार्मा इंडस्ट्री, एमएसएमई और अनुसंधानकर्ताओं के लिए उन्नत अनुसंधान में मददगार होगा।