वाइजली

  • 08 Feb 2021

तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने सुरक्षित और भरोसेमंद संचार अनुभव प्रदान करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक ब्लॉकचेन-सक्षम संचार प्लेटफॉर्म-एज-ए-सर्विस (Communications Platform-as-a-Service- CPaaS) 'वाइजली' लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है।

  • प्लेटफॉर्म Microsoft Azure पर बनाया गया है। तानला और माइक्रोसॉफ्ट इस प्लेटफॉर्म लिए सह-विक्रय भागीदार होंगे।
  • हैदराबाद स्थित तानला प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड एक क्लाउड संचार प्रदाता (cloud communications provider) है।