सिंगल विंडो क्लीयरेंस पोर्टल

  • 13 Jan 2021

( 11 January, 2021, , www.pib.gov.in )


भारत में कोयला खदान शुरू करने के लिए जरूरी सभी औपचारिकताओं को पूरा करने और मंजूरियां दिलाने की प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 11 जनवरी, 2021 को कोयला मंत्रालय के ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस पोर्टल’ (Single Window Clearance Portal) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: सिंगल विंडो क्लीयरेंस पोर्टल सरकार के 'न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन' (Minimum Government and Maximum Governance) दृष्टिकोण को मजबूती प्रदान करता है। पोर्टल कोयला क्षेत्र में ‘ई ऑफ डूइंग बिजनेस’ को बढ़ावा देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

  • वर्तमान में, देश में कोयला खदान शुरू करने के लिए 19 बड़ी औपचारिकताओं और मंजूरी लेने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
  • भारत की पहली वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के विजेताओं के साथ समझौता करने के लिए नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में इस पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
  • देश की पहली वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के 19 सफल बोलीदाताओं को खदानों का आवंटन किया गया। इससे राज्यों को अनुमानित 6500 करोड़ रुपये का राजस्व प्रतिवर्ष प्राप्त होने के अलावा 70,000 से अधिक रोजगार का सृजन होगा।