राष्ट्रीय माप पद्धति सम्‍मेलन 2021

  • 06 Jan 2021

( 04 January, 2021, , www.pib.gov.in )


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 जनवरी, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘राष्ट्रीय माप पद्धति सम्मेलन 2021’ में उद्घाटन भाषण दिया।

राष्ट्रीय माप पद्धति सम्मेलन 2021: इसका आयोजन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद- राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनपीएल), नई दिल्ली द्वारा किया गया, जिसने अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश किया है।

सम्मेलन का विषय: ‘राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए माप पद्धति’ (Metrology for the Inclusive Growth of the Nation)।

  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल’ (National Atomic Timescale) और ‘भारतीय निर्देशक द्रव्य’ (Bhartiya Nirdeshak Dravya) राष्ट्र को समर्पित किया और ‘राष्ट्रीय पर्यावरण संबंधी मानक प्रयोगशाला’ (National Environmental Standards Laboratory) की आधारशिला भी रखी।

नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल: यह भारतीय मानक समय का सबसे उच्च दक्षता वाला मापदंड है। यह 2.8 नैनो सेकंड की सटीकता के साथ परिणाम देता है।

भारतीय निर्देशक द्रव्य: यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए प्रयोगशालाओं में जांच और मापांकन में सहयोग कर रहा है।

राष्ट्रीय पर्यावरण संबंधी मानक प्रयोगशाला: यह नजदीकी परिवेश की वायु और औद्योगिक उत्सर्जन निगरानी उपकरणों के प्रमाणीकरण में आत्मनिर्भरता में सहायता करेगी।