न्यूमोसिल

  • 29 Dec 2020

( 28 December, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 28 दिसंबर, 2020 को भारत के पहले न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) 'न्यूमोसिल' (Pneumosil) को पेश किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस 'न्यूमोसिल' टीके का विकास सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईआईपीएल) ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन जैसे भागीदारों के सहयोग से किया है।

  • एसआईआईपीएल को कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भारत सरकार से पहली स्वदेशी न्यूमोकोकल कंजुगेट वैक्सीन (पीसीवी) विकसित करने के लिए लाइसेंस मिला था।
  • सीरम इंस्टीट्यूट का पहला स्वदेशी न्यूमोकोकल कंजुगेट टीका एकल खुराक (शीशी और सिरिंज) में और कई खुराक वाली शीशी में ‘न्यूमोसिल’ ब्रांड नाम के तहत बाजार में सस्ती कीमत के साथ उपलब्ध होगा।
  • न्यूमोसिल को निमोनिया रोग की रोकथाम के लिए सुरक्षित एवं प्रभावी पाया गया।