पानी की गुणवत्ता परीक्षण नवाचार चैलेंज

  • 26 Dec 2020

( 25 December, 2020, , www.pib.gov.in )


राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने 25 दिसंबर, 2020 को पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच करने के पोर्टेबल उपकरणों के विकास के लिए 'पानी की गुणवत्ता परीक्षण नवाचार चैलेंज' (Water Quality Testing Innovation Challenge) की शुरूआत की।

महत्वपूर्ण तथ्य: जल गुणवत्ता परीक्षण केंद्र सरकार के प्रमुख कार्यक्रम जल जीवन मिशन के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक है।

  • इस नवाचार चैलेंज का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि विभिन्न स्थानों पर और विभिन्न स्तरों पर जल स्रोतों का परीक्षण किया जाए; इसके अलावा दूषित जल के मुद्दों का स्थाई समाधान प्रदान करने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए नीति निर्धारणकर्ताओं की मदद करना भी इसमें शामिल है।
  • जल जीवन मिशन वर्ष 2024 तक हर ग्रामीण घर को नल द्वारा जल कनेक्शन प्राप्त करने में सक्षम बनाने के लिए राज्यों की साझेदारी के साथ काम कर रहा है।
  • सार्वभौमिक पेयजल गुणवत्ता प्रोटोकॉल, 2019 ने BIS IS 10500: 2012 और उसके बाद के संशोधनों के अनुसार पीने के पानी की पोर्टेबिलिटी को सुनिश्चित करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण मापदंडों को निर्दिष्ट किया है।