भारत का आठवां उत्पादन बेसिन-बंगाल बेसिन

  • 22 Dec 2020

( 20 December, 2020, , www.pib.gov.in )


आत्मनिर्भर भारत के लिए ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के क्रम में जारी प्रयासों के अंतर्गत पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 20 दिसंबर, 2020 को ‘भारत के आठवें उत्पादन बेसिन-बंगाल बेसिन’ को राष्ट्र को समर्पित किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: बंगाल बेसिन में 24 परगना जिले के अशोकनगर-1 कुएं से तेल उत्पादन शुरू करने के साथ ओएनजीसी ने एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है।

  • अशोकनगर-1 परियोजना भारत सरकार द्वारा जारी किए गए ‘अग्रिम मुद्रीकरण योजना’ (Early-Monetization Plan) के अंतर्गत एक तेल उत्पादक के रूप में पूर्ण हुई थी।
  • भारत के निर्धारित 8 उत्पादन बेसिन में से ओएनजीसी की अब 7 में खोज पूरी हो चुकी है और उत्पादन शुरू कर दिया गया है, जो भारत के स्थापित तेल एवं गैस रिजर्व का 83% है।
  • ओएनजीसी भारत की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादन कंपनी है, जो देश के कुल हाइड्रोकार्बन उत्पादन का 72% उत्पादन करती है।
  • अशोकनगर-1 क्षेत्र से ओएनजीसी द्वारा उत्पादित पहले हाइड्रोकार्बन खेप (hydrocarbon consignment) को 5 नवंबर, 2020 को आईओसीएल के हल्दिया तेल शोधन कारखाने में परीक्षण किया गया था।