कामधेनु पीठ

  • 16 Dec 2020

( 15 December, 2020, , www.pib.gov.in )


15 दिसंबर, 2020 को देश भर के दस विश्वविद्यालयों ने अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में कामधेनु पीठ (Kamdhenu Chairs) स्थापित करने की घोषणा की।

उद्देश्य: स्वदेशी गायों और भारतीय शिक्षा प्रणाली से संबंधित विज्ञान को सामने लाने के लिए मंच उपलब्ध कराए जाने के साथ-साथ आधुनिक वैज्ञानिक एवं प्रक्रिया जन्य दृष्टिकोण के साथ अनुसंधान को बढ़ावा देना।

महत्वपूर्ण तथ्य: राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और एआईसीटीई के सहयोग से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘कामधेनु पीठ’ स्थापित करने के विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया।

  • देशी गायों के कृषि, स्वास्थ्य, सामाजिक और पर्यावरणीय महत्व के बारे में युवाओं को शिक्षित करने की जरूरत को देखते हुए सरकार ने अब गायों और पंचगव्य की क्षमता का पता लगाने की शुरुआत की है।
  • इसके अलावा राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने गाय आधारित उद्यमशीलता पर प्रमाण पत्र और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरु करने का भी प्रस्ताव दिया है।