विजन 2035 : भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी

  • 15 Dec 2020

( 14 December, 2020, , www.pib.gov.in )


नीति आयोग ने 14 दिसंबर, 2020 को ‘विजन 2035 : भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी’ नाम से एक श्वेत पत्र जारी किया।

विजन: भारत की जन स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली को अधिक प्रतिक्रियाशील और भविष्योन्मुखी बनाकर हर स्तर पर कार्रवाई करने की तैयारी को बढ़ाना।

  • नागरिकों के अनुकूल जन स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली ग्राहक फीडबैक तंत्र तैयार कर व्यक्ति की निजता और गोपनीयता को सुनिश्चित करेगी।
  • केन्द्र और राज्यों के बीच बीमारी की पहचान, बचाव और नियंत्रण को बेहतर बनाने के लिए एक संशोधित डेटा साझाकरण तंत्र तैयार करना।
  • अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता पैदा करने वाली जन स्वास्थ्य आपदा के प्रबंधन के लिए भारत द्वारा क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने का लक्ष्य।

अन्य तथ्य: यह श्वेत पत्र त्रिस्तरीय जन स्वास्थ्य व्यवस्था को आयुष्मान भारत की परिकल्पना में शामिल करते हुए जन स्वास्थ्य निगरानी के लिए भारत के विजन 2035 को पेश करता है।

  • इस परिकल्पना का मुख्य अंग केंद्र और राज्यों के बीच प्रशासन की परस्पर निर्भर संघीय व्यवस्था है, जिसके तहत नए विश्लेषण, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और आंकड़ा विज्ञान का इस्तेमाल करके नया डेटा साझाकरण तंत्र तैयार करना है, जिसमें कार्रवाई के लिए 'सूचना का प्रसार करने के नये तरीके' शामिल हों।