सैटेलाइट आधारित नैरोबैंड-आईओटी

  • 12 Dec 2020

( 10 December, 2020, , www.pib.gov.in )


10 दिसंबर, 2020 को बीएसएनएल ने स्काइलोटेक इंडिया के साथ साझेदारी में भारत में दुनिया का पहला ‘सैटेलाइट आधारित नैरोबैंड-आईओटी’ [Satellite-based Narrow Band- IoT (Internet of Things)] नेटवर्क लॉन्च करने की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस ‘मेड इन इंडिया’ सॉल्यूशन को भारत में ही स्काइलो द्वारा विकसित किया गया है, जोकि बीएसएनएल के सैटेलाइट, जमीन पर मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर (टॉवर आदि) के जरिए लोगों को कनेक्ट करेगा।

  • पूरे भारत के साथ-साथ यह सुविधा भारतीय समुद्री क्षेत्र में भी उपलब्ध होगी ।
  • यह नई तकनीक भारत के प्रमुख क्षेत्रों में स्वदेशी आईओटी कनेक्टिविटी करने के दूरसंचार विभाग और नीति आयोग की योजना का सहयोग करती है।
  • इस तकनीक का पहले से ही सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है। भारतीय रेलवे, मछली पकड़ने वाले जहाज और दूसरे जरूरी वाहनो में इसका इस्तेमाल परीक्षण के दौरान किया गया है।
  • इस तकनीकी के तहत एक छोटा सा स्मार्ट बॉक्स है, जिसमें स्काइलो का यूजर टर्मिनल (Skylo User Terminal) है, जिसमें सेंसर लगा हुआ है, जो स्काईलो नेटवर्क और लोगों तक डेटा पहुंचायेगा।