एबीटीओ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

  • 12 Dec 2020

( 10 December, 2020, , www.pib.gov.in )


केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 10 दिसंबर, 2020 को नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से ‘एबीटीओ (एसोसिएशन ऑफ बुद्धिस्ट टूर ऑपरेटर्स) अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन’ का उद्घाटन किया।

  • बिहार के बोधगया में 10 से 12 दिसंबर, 2020 तक तीन दिवसीय एबीटीओ सम्मेलन का आयोजन पर्यटन मंत्रालय की साझेदारी में किया जा रहा है।
  • बौद्ध स्थलों के विकास के लिए मंत्रालय ने ‘स्वदेश दर्शन योजना’ के तहत 350 करोड़ रुपये और ‘प्रसाद योजना’ के तहत 900 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मंजूरी की है।
  • किसी एक देश से आने वाले पर्यटकों की संख्या एक लाख से ज्यादा होने पर उनकी सुविधा और सहूलियत के लिए उनकी भाषा में इन स्थलों पर संकेतक लगाए जाएंगे।
  • मध्य प्रदेश के सांची स्मारक में सिंहली भाषा में और श्रावस्ती व सारनाथ में चीनी भाषा में संकेतकों को लगाया गया है।
  • पर्यटन मंत्रालय देश में ठहरने की जगहों को मंत्रालय के पोर्टल ‘नेशनल इंटीग्रेटेड डेटाबेस ऑफ हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री (National Integrated Database of Hospitality Industry- NIDHI) में पंजीकृत करने का प्रयास कर रहा है।