एम्स में 'समेकित चिकित्सा विभाग'

  • 11 Dec 2020

( 09 December, 2020, , www.pib.gov.in )


9 दिसंबर, 2020 को आयुष मंत्रालय और एम्स ने एम्स में 'समेकित चिकित्सा विभाग' (Department of Integrative Medicine) की स्थापना के लिए मिलकर काम करने का फैसला किया है।

  • यह निर्णय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा तथा एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया द्वारा सेंटर फॉर इन्टेग्रेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च (सीआईएमआर) के संयुक्त दौरा और समीक्षा बैठक में लिया गया।
  • सीआईएमआर आयुष मंत्रालय की ‘उत्कृष्टता केन्द्र योजना’ (Centre of Excellence Scheme) से समर्थन प्राप्त करता है।
  • एम्स स्थित सीआईएमआर में रोगियों की बढ़ती दिलचस्पी तथा केन्द्र के शोध कार्य को देखते हुए अल्प अवधि में इसे ‘स्टैंडअलोन समेकित चिकित्सा विभाग’ (standalone Department for Integrative Medicine) के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया।
  • इसे एम्स में एक स्थायी विभाग बनाने के लिए समर्पित संकाय और कर्मचारियों के साथ विकसित किया जा सकता है।