संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार 2020

  • 08 Dec 2020

( 07 December, 2020, , www.pib.gov.in )


  • संयुक्त राष्ट्र- यूएनसीटीएडी (UNCTAD) ने भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन एजेंसी ‘इन्वेस्ट इंडिया’ को संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया है। पुरस्कार समारोह 7 दिसंबर, 2020 को जिनेवा में यूएनसीटीएडी मुख्यालय में सम्पन्न हुआ।
  • यह पुरस्कार दुनिया भर में निवेश संवर्धन एजेंसियों (आईपीए) की उत्कृष्ट उपलब्धियों और बेहतरीन कार्य- प्रणालियों को प्रतिबिंबित करता है।
  • संयुक्त राष्ट्र निवेश प्रोत्साहन पुरस्कार, निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।
  • यूएनसीटीएडी एक केंद्रीय एजेंसी है, जो निवेश संवर्धन एजेंसियों के प्रदर्शन की निगरानी करती है और वैश्विक सर्वोत्तम कार्य-प्रणालियों की पहचान करती है।
  • जर्मनी, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर पूर्व में यह पुरस्कार जीत चुके हैं।