आयुष निर्यात संवर्धन परिषद

  • 07 Dec 2020

( 04 December, 2020, , www.pib.gov.in )


वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने 4 दिसंबर, 2020 को ‘आयुष निर्यात संवर्धन परिषद’ की स्थापना का निर्णय लिया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह निर्णय ‘आयुष व्यापार और उद्योग’ की संयुक्त समीक्षा में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा आयुष मंत्री श्रीपद नाइक द्वारा लिया गया।

  • आयुष मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय मिलकर एक ‘आयुष निर्यात संवर्धन परिषद’ (AYUSH Export Promotion Council-AEPC) की स्थापना के लिए काम करेंगे। प्रस्तावित AEPC को आयुष मंत्रालय के तहत रखा जा सकता है।
  • आयुष के लिए एचएस कोड (Harmonized System code) का मानकीकरण शीघ्र किया जाएगा।
  • आयुष मंत्रालय, भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के साथ मिलकर आयुष उत्पादों के साथ-साथ विभिन्न सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों को विकसित करने के लिए काम करेगा।
  • आयुष उद्योग, आयुष उत्पादों की गुणवत्ता और मानकों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ इन्हें मूल्य-प्रतिस्पर्धी बनाने पर भी काम करेगा। आयुष ‘ब्रांड इंडिया गतिविधियों’ (Brand India activities) में शामिल होगा।