इंडियन ऑयल द्वारा 'शून्य-उत्सर्जन विद्युत गतिशीलता’ का सफल परीक्षण

  • 01 Dec 2020

नवंबर 2020 में ‘इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड’ ने बेंगलुरु में अपने एक ईंधन स्टेशन पर 'शून्य-उत्सर्जन विद्युत गतिशीलता' (zero-emission electric mobility) पर संकल्पना व्यवहार्यता अध्ययन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

  • 'शून्य-उत्सर्जन विद्युत गतिशीलता' एक अवधारणा है, जो इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) को सौर ऊर्जा का उपयोग करने और शून्य उत्सर्जन सुनिश्चित करने की अनुमति देता है।
  • इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सिस्टम को टेक महिंद्रा द्वारा शुरू किए गये एक स्टार्टअप Hygge Energy द्वारा डिजाइन किया गया है और इसमें तीन मुख्य विशेषताएं हैं - सौर ऊर्जा द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग, ग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर में किसी भी अपग्रेड की आवश्यकता नहीं, और सिस्टम आर्किटेक्चर द्वारा ग्रिड तन्यकता (grid resilience) में सुधार।