अंतरराष्ट्रीय अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान

  • 30 Nov 2020

नवंबर 2020 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने ‘अंतरराष्ट्रीय अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय फसल अनुसंधान संस्थान’ (International Crops Research Institute for the Semi-Arid Tropics- ICRISAT) हैदराबाद, तेलंगाना को कृषि शोध गतिविधियों के लिए ड्रोन की तैनाती की सशर्त अनुमति दे दी है।

  • ICRISAT एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो ग्रामीण विकास के लिए कृषि अनुसंधान कार्य करता है। इसका मुख्यालय पाटनचेरू (हैदराबाद, तेलंगाना) में स्थित है।
  • इसके बमाको (माली), नैरोबी (केन्या) में क्षेत्रीय केंद्र और नियामी (नाइजर), कानो (नाइजीरिया), लिलोंगवे (मलावी), अदिस अबाबा (इथियोपिया) तथा बुलावायो (जिम्बाब्वे) में अनुसंधान स्टेशन हैं।
  • इसकी स्थापना 1972 में फोर्ड और रॉकफेलर फाउंडेशन द्वारा बुलाए गए संगठनों के एक संघ द्वारा की गई थी। इसके चार्टर पर खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने हस्ताक्षर किए थे।