उमंग मोबाइल ऐप

  • 24 Nov 2020

( 23 November, 2020, , www.pib.gov.in )


  • 23 नवम्बर, 2020 को उमंग मोबाइल ऐप ने तीन साल पूरे किए।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस विभाग द्वारा विकसित ‘उमंग’ (Unified Mobile Application for New-age Governance- UMANG) मोबाइल ऐप भारत सरकार का समग्र, बहुआयामी, बहुभाषी, बहुसेवा प्रदाता मोबाइल ऐप है, जिसके जरिए केन्द्र और राज्यों के विभिन्न संगठनों की उच्च प्रभाव वाली सेवाओं (high impact services) तक पहुंच उपलब्ध होती है।
  • विदेश मंत्रालय के सहयोग से उमंग का एक अंतरराष्ट्रीय संस्करण कुछ चुनिंदा देशों जैसे अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, सिंगापुर और न्यूजीलैंड के लिए जारी किया गया है।
  • यह संस्करण इन देशों में रह रहे भारतीय छात्रों, प्रवासी भारतीयों और भारतीय पर्यटकों को किसी भी समय भारत सरकार की सेवाएं प्राप्त करने में मदद करेगा।
  • उमंग ने फरवरी, 2018 में संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित सरकारों के छठे विश्व सम्मेलन (6th World Government Summit) में ‘सर्वश्रेष्ठ एम-गवर्नमेंट सर्विस’ पुरस्कार समेत चार विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त किए।