दस प्रमुख क्षेत्रों के लिए पीएलआई योजना को मंजूरी

  • 12 Nov 2020

( 11 November, 2020, , www.pib.gov.in )


11 नवंबर, 2020 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विनिर्माण और निर्यात को एक बड़ी गति प्रदान करते हुए 10 प्रमुख क्षेत्रों में ‘उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना’ शुरू करने के नीति आयोग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

महत्वपूर्ण तथ्य: ये 10 प्रमुख क्षेत्र हैं- अत्याधुनिक केमिस्ट्री सेल (एसीसी) बैटरी, इलेक्ट्रॉनिक/प्रौद्योगिकी उत्पाद, ऑटोमोबाइल एवं ऑटो घटक, दूरसंचार और नेटवर्किंग उत्पाद, फार्मास्युटिकल और ड्रग, वस्त्र उत्पाद, खाद्य उत्पाद, उच्च दक्षता सौर पीवी मॉड्यूल, व्हाइट गुड्स (एसी और एलईडी) तथा विशिष्ट स्टील।

  • ये 10 क्षेत्र पहले से अधिसूचित तीन क्षेत्र की पीएलआई योजनाओं के अतिरिक्त होंगे। ये तीन क्षेत्र हैं मोबाइल विनिर्माण और निर्दिष्ट इलेक्ट्रॉनिक घटक; मुख्य शुरुआती सामग्री/ ड्रग इंटरमीडियरी और सक्रिय दवा सामग्री; तथा चिकित्सा उपकरणों का विनिर्माण।
  • प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर देश में कुशल, न्यायसंगत और लचीले विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीतियों की परिकल्पना की गई है।