बेंटोनाइट सल्फर और सिंगल सुपर फॉस्फेट

  • 04 Nov 2020

( 02 November, 2020, , www.pib.gov.in )


नवंबर 2020 में नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने सल्फर आधारित उर्वरकों ‘बेंटोनाइट सल्फर’ (Bentonite Sulphur) और सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) की बिक्री में तेज वृद्धि दर्ज की।

महत्वपूर्ण तथ्य: बिक्री में अप्रैल-अक्टूबर 2020 की अवधि में पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले इस वर्ष बेंटोनाइट सल्फर में 237% एवं एसएसपी में 133% की वृद्धि दर्ज की गई।

  • नाइट्रोजन (N), फॉस्फोरस (P) और पोटाश (K) के बाद, सल्फर (S) चौथा प्रमुख पोषक तत्व है, जिसकी मृदा को आवश्यकता होती है और सल्फर की कमी भारतीय मृदा में व्यापक पाई जाती है।
  • सल्फर तिलहन, दलहन, सब्जियां, गन्ना, धान, बागवानी फसलों आदि की फसलों के लिए आवश्यक होती है।
  • मुख्य रूप से बेंटोनाइट सल्फर और एसएसपी के माध्यम से मृदा में सल्फर की भरपाई की जाती है। बेंटोनाइट सल्फर में 90% सल्फर होता है, एसएसपी में 11% सल्फर, 16% P2 O5 और 21% कैल्शियम होता है।